कोरबा,08 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। एसईसीएल की खदानों से विस्थापित व प्रभावित बेरोजगार रोजगार की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं, इसके बाद भी उन्हें रोजगार नहीं दिया जा रहा . जिसे लेकर कर्मचारियों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश है। कोरबा एरिया के भी प्रभावितों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। खदान में घुसकर भूविस्थापितों ने उत्पादन व परिवहन संबंधित कार्य बाधित कर दिया। कोरबा एरिया की मानिकपुर कोयला खदान में भूविस्थापित और स्थानीय लोग प्रवेश कर कोयले का उत्पादन बंद कराने खदान में घुसे लोगों ने सबसे पहले कोयला परिवहन ठप करा दिया, जिसके कारण खदान के अंदर और बाहर ट्रकों की लंबी कतार लग गई। आंदोलन की सूचना मिलने पर मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंची। आंदोलनकारियों को समझाइश देने का प्रयास किया गया, लेकिन वे रोजगार देने की मांग पर अड़े रहे। उल्लेखनीय है कि पहले भी कोरबा एरिया के मानिकपुर खदान में रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन हो चुके हैं। पुन: एक बार फिर भूविस्थापितों ने आंदोलन का रुख इख्तियार किया है अब देखना होगा क्या एसईसीएल प्रबंधन भूविस्थापितों के मांगों को पूरा करेगी या फिर प्रबंधन द्वारा आश्वासन का सहारा लिया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur