बैकुण्ठपुर,08 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। गौ रक्षा वाहिनी के अनुराग दुबे ने भीषण गर्मी को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैकुंठपुर क्षेत्र में घूम रहे बेजुबान गौवंश के लिए पानी पीने की व्यवस्था के लिए 50 नग नाद उपलब्ध कराया है, जिस भी व्यक्ति को गौवंश की चिंता है और गौ सेवा करना चाहते है वह हमारे पास से नाद ले जा कर बेजुबान गौवंश के पानी पीने की व्यवस्था कर सकते है। क्योंकि आम इंसान तो कहीं भी रुक करके पानी पी सकता है पर यह बेसहारा बेजुबान को इन गर्मियों के दिन में बहुत ही ज्यादा पानी पीने की दिक्कत होती है, क्योंकि आसपास के सभी नाले तालाब सूख जाते हैं ऐसे में बेजुबान जानवरों को पीने का पानी नहीं मिला पता है।
अनुराग दुबे ने बताया की बेजुबानो इसी तकलीफ को देखते हुए ज्ञानेंद्र शुक्ला उर्फ जानी भाई के द्वारा 10 नाद, विपिन मिश्रा के द्वारा 10 नाद, अनूप अग्रवाल के द्वारा 5 नाद, प्रसंग जयसवाल गप्पू के द्वारा 5 नाद, आयुष नामदेव के द्वारा 5 नाद एवं मेरे द्वारा 15 नाद की व्यवस्था की गई है, टोटल गौ रक्षा वाहिनी को पानी के 50 नाद की व्यवस्था करवाई गई है, जिसकी लागत 20 हजार रुपए है, सभी भाइयों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है आपने यहां घूम रहे बेजुबान गौ वशे का दर्द समझा और उनके लिए पानी पीने के लिए नाद की व्यवस्था के लिए आगे आए, यह पानी के नाद जिस किसी को भी चाहिए उसे निशुल्क दिया जाएगा पर आपसे हाथ जोड़कर निवेदन भी है कि इस पानी के नाद ले जाए और जहां मवेशियों का विचरण होता वहा पर नाद रखा उसमे प्रति दिन पानी भरे ताकि में मवेशियों को पानी के लिए भटकना ना पड़े, क्योंकि बहुत से लोग नाद तो ले जाते हैं पर इसमें पानी डालने तक की जरूरत नहीं समझते हैं और नाद पड़े पड़े बर्बाद हो जाता है ऐसा ना हो क्योंकि बहुत मेहनत से यह पानी के नाद की व्यवस्था करवाई जाती है आप जिन लोगों को भी यह पानी की नाद चाहिए आप हम लोगों से संपर्क कर करके यह नाद निशुल्क मिलेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur