कोरबा,07 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।सुरक्षा के खोखले दावे करने वाली एसईसीएल कुसमुंडा खदान में फिर एक बड़ा हादसा हो गया। एक ठेका कर्मी कन्वेयर बेल्ट में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया । शुरुआती तौर पर मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पहली पाली में ड्यूटी करने सामंता कंपनी पहुंचे ठेका कर्मी कन्वेयर बेल्ट की सफाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान एक ठेका कर्मी बुरी तरह से कन्वेयर बेल्ट में दब गया। साथी ठेका कर्मियों ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी । बताया जा रहा है कि कन्वेयर बेल्ट को कटर मशीन से काटकर ठेका कर्मी को बाहर निकाला गया है। गंभीर स्थिति को देखते हुए कोरबा अस्पताल भेजा गया है। ठेका कर्मी के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों की माने तो जिस वक्त ठेका कर्मी कन्वेयर बेल्ट में कोयले की सफाई कर रहा था उस वक्त कन्वेयर बेल्ट चालू था जबकि नियमतः बेल्ट को सफाई करने से पूर्व उसे बंद कर उसकी सफाई की जाती है जिससे कन्वेयर बेल्ट के आसपास गिरे कोयले को साफ करते वक्त कोई दुर्घटना उत्पन्न ना हो पर जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय इसका ध्यान नहीं रखा गया और मशीन के चालू अवस्था में कर्मी से काम लिया जा रहा था जिससे दुर्घटना हुआ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur