कोरबा,07 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। भारत विकास परिषद द्वारा विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन 09 अप्रैल दिन रविवार को राजीव इंडोर ऑडिटोरियम (इंदिरा गांधी स्टेडियम) में किया जाएगा । राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के आतिथ्य में कोरबा कलेक्टर सहित ख्यातिलध गाइन कॉलजिस्ट, अनुभवी विषय विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं का करेंगे मार्गदर्शन । इस कार्यशाला में राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, सम्बलपुर के ख्यातिलध चिकित्सक, सीए सहित विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने दी। तिलक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद कोरबा के जिला अध्यक्ष महेश गुप्ता, कार्यक्रम के संयोजक एम.डी. मखीजा व धर्मेन्द्र कुदेसिया साथ ही प्रांतीय महासचिव कैलाश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि हाईस्कूल परीक्षा पास करने के पश्चात् छात्र-छात्राओं में भविष्य के लिए कैरियर चुनने में असमंजस की स्थिति बनी रहती है। वे साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स सहित अन्य कोर्स को लेकर असमंजस में रहते हैं। लगभग यही स्थिति छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की भी रहती है। चूंकि हाईस्कूल के बाद ही कैरियर की प्रारंभिक श्रेणी में छात्र-छात्रा कदम रखते हैं, यही से उनका भविष्य तय होता है, इसलिए इस स्तर पर कैरियर का सही मार्गदर्शन छात्रों का भविष्य गढ़ सकता है। इसलिए भारत विकास परिषद द्वारा विद्यार्थियों के लिए निशुल्क मार्गदर्शन का आयोजन राजीव इनडोर ऑडिटोरियम (इंदिरा गांधी स्टेडियम) टीपी नगर कोरबा में आगामी 09 अप्रैल दिन- रविवार को प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक किया जाएगा, जिसका एकमात्र उद्देश्य बच्चों एवं राष्ट्र के सशक्त, सुंदर भविष्य का निर्माण करना है। कार्यशाला में राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, ओडिशा के संबलपुर से ख्यातिलध गाइनकॉलजिस्ट डॉ. पुरुषोाम अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल हो रहे हैं। इन्हीं के द्वारा सम्बलपुर में पहली लेप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू की गई थी। वे अपने अनुभव का लाभ जिले के छात्र-छात्राओं को देंगे। इनके अलावा गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले डॉ. अजय शेष, सीए आशीष खेतान, शासकीय कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. संजय यादव, श्याम तिवारी, स्किल डेवलपमेंट विशेषज्ञ अरविन्द विश्वास प्रमुख रूप से छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन करेंगे। आयोजकों ने बताया कि इस संबंध में कलेक्टर संजीव कुमार झा से भी उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए अपने अनुभव का लाभ प्रदान करने का निवेदन किया गया था, जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए कलेक्टर संजीव कुमार झा ने भी कार्यक्रम में आने के लिए अपनी सहमति दे दी है, जिससे छात्र-छात्राएं निश्चित तौर पर लाभान्वित होंगे। भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं को एवं रूचि, प्रतिभा एवं क्षमता के अनुसार विषय चयन करने में मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसमें विभिन्न शिक्षक एवं अभिभावक भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजकों ने जिले के सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यशाला में शामिल होने की अपील की है जिससे जिले में छात्रों छात्राओं को अपने प्रारंभिक जीवन को शुरुआत करने में एक नई और सुदृढ़ दिशा मिल सके जिससे अपने मन मुताबिक अपने विषयों का चयन कर आगे की शिक्षा प्राप्त करने में लाभ प्राप्त कर अपने सपनों को साकार कर सकें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur