रायपुर,02अप्रैल 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा रायपुर दौरे पर हैं. जहां पार्टी के पदाधिकारियों से कई मुद्दों पर चर्चा करेंगी. इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा, जो राहुल गांधी जी के साथ हुआ, जिस प्रकार से उनकी लोकसभा की सदस्यता को भंग कर उन्हें निष्कासित किया गया. देशभर में इस बात के खिलाफ एक आवाज गूंज रही है. खासतौर से जो हमारा युवा वर्ग है जो बहुत ही उत्तेजित है।
आगे उन्होंने कहा, इसके विरोध में रायपुर में मशाल रैली निकाली जा रही है. कल बिलासपुर में होगा. साथ ही ये रैली पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है. इसके अलावा भी और कई कार्यक्रम होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि, कल हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस हर ब्लॉक में हुई. उससे पहले हमने प्रदेश के हेड मर्टर पर किया. आप देखेंगे कि आने वाले समय में यह संदेश जन-जन तक पहुंचेगा।
राहुल गांधी अपील नहीं करने को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा, ये कानूनी बात है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur