रायपुर ,01 अप्रैल 2023(ए)। छत्तीसगढ़ में ईडी की करवाई अब भी जारी है। कई जगह छापेमारी करने के बाद देर रात ईडी के दफ्तर में भी देर रात महंगी गाड़यों का जमावड़ा रहा। शहर के 7-8 बड़े शराब कारोबारी ईडी दफ्तर पहुंचे थे जिनसे देर तक पूछताछ होती रही। इसके बाद 1 -2 लोगों को घर जाने दिया। जबकि अन्य लोगों को ईडी ने दफ्तर में रोककर रखा गया।
रेंज रोवर, स्कोडा, फॉर्च्यूनर बीएमडब्ल्यू जैसे ब्रांड की गाडयों का जमावड़ा दफ्तर के बाहर देर रात तक रहा। श्वष्ठ दफ्तर के बाहर पुलिस का भी पहरा था। कारोबारियों के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे हालांकि किसी को भी दफ्तर के भीतर जाने की इजाजत नहीं थी। बताया जा रहा है कि सभी से प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी जा रही थी और हाल फिलहाल में हुए बड़े लेनदेन और बैंक अकाउंट की डिटेल के बारे में पूछा जा रहा था।
प्रदेश में बीते कुछ दिनों में ईडी की छापेमारी काफी तेज हुई है। एक-दो आईएएस, महापौर, जमीन दलाल और एक सीए के घर छापेमारी भी हुई है। इस मामले में सीएम भूपेश ने भी तंज कसा था कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी आई है। शायद मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, यूपी जैसे राज्यों में ईडी का कार्यालय नहीं है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur