कोरबा,31 मार्च 2023 (घटती-घटना)। तिलक भवन में नई आने वाली फिल्म जिमी कांदा के रिलीज होने से पहले फिल्म के निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर फिल्म की जानकारी दी ढ्ढ उन्होंने बताया कि यह फिल्म पूर्ण रूप से मनोरंजन वाली फिल्म है ढ्ढ इसके पूर्व भी प्रदेश में में तीन और फिल्म उन्होंने बतौर निर्माता बनाई जो अत्यंत लोकप्रिय हुई है ढ्ढ यह फिल्म क्षेत्रीय भाषा छाीसगढ़ी मैं बनी हुई फिल्म है जिसे दर्शक प्रदेश में खूब सरहाएंगे ढ्ढ उन्होंने कहा कि जिमी कांदा देश की ऐसी पहली फिल्म है जो 03 माह से भी कम समय में बनकर तैयार हुई है। फिल्म में कोरबा समेत छाीसगढ़ के नए कलाकारों को मौका दिया गया है। फिल्म में कोरबा जिले के चार कलाकार है जो बतौर इस फिल्म में अभिनय करते दिखेंगे ढ्ढ फिल्म के निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया के यह फिल्म पूरे प्रदेश में 07 अप्रैल से सिनेमाघरों में दशकों के लिए लगाया जाएगा ढ्ढ फिल्म पूरी पारिवारिक एवं हास्य से भरपूर है जो दर्शकों को खूब भाएगी ढ्ढ गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि छाीसगढ़ में भगवान राम का ननिहाल है, यह वनवास के दौरान जगह-जगह भगवान राम पहुंचे थे। कोरबा के सीतामढ़ी गुफा में इसका प्रमाण है जहां उनके चरण के चिन्ह है। इसलिए अब उक्त प्राचीन स्थान को महत्व दिलाने वे उसपर आधारित फिल्म का निर्माण करेंगे। नायक अनुपम भार्गव के मुताबिक अब हिंदूत्व का परचम लहरा रहा है तो इसे लेकर अब रामायण पर आधारित फिल्म बनायी जाएगी। फिल्म की एक्ट्रेस जागृति सिन्हा ने बताया कि यह फिल्म पूर्ण रूप से पारिवारिक के साथ ही कॉमेडी का तड़का शुरू से अंत तक दर्शकों को हंसाएगी और गुदगुदाएगी। फिल्म के प्रचार-प्रसार के लिए कोरबा शहर में दिनांक 31 मार्च 23 को शाम 5:00बजे रोड शो किया जाएगा, जोकि सीतामढ़ी से लेकर घंटाघर चौक तक होगा ढ्ढ इसमें फिल्म के ट्रेलर के साथ विज्ञापन के माध्यम से दर्शकों को 07 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए आग्रह किया जाएगा ढ्ढ उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी दर्शकों से आग्रह किया है कि वह कॉमेडी फिल्म को देखें और अपने परिवारों को भी दिखाएं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur