- सौरभ यादव –
तिल्दा-नेवरा,28 मार्च 2023 (घटती-घटना)।हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार और पत्रकारों के द्वारा भी आबकारी को शिकायत किया था, लेकिन अभी भी टंडवा शराब दुकान में ओवर रेट का चल रहा जोरों से खेल, टंडवा शराब दुकान में निर्धारित कीमतों के विपरीत ग्राहकों को अधिक कीमतों पर टंडवा शराब दुकान में बिक्री किया जा रहा है, माना जा रहा है कि इस मामले पर सम्बंधित विभाग की मिली भगत के चलते ग्राहकों के जेब मे डाक ा डाला जा रहा है, वहीं विभागीय करवाई शून्य नज़र आ रही है, और अभी सूत्रों के मुताबिक अभी एक पाव में कीमत की अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है ,अभी आबकारी विभागीय बैठें है चुप,और बात दे कि होली के पूर्व आबकारी विभागीय को शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया था।लगता है दोनों के मिली भगत के चलते यह ओवर रेट चलाया जा रहा होगा। वहीं सेल्समैन ग्राहकों को गाली देकर शराब विक्री कर रहा था।यह आंखों देखा है, जबकि टंडवा शराब के सुपरवाइजर द्वारा कभी भी कॉल करने पर कॉल नही उठाया जाता है अरविंद साहू ,आबकारी प्रभारी से बात करने पर बताया कि चालों ठीक मैं दुकान में इसकी जानकारी लेता हूं कर के कॉल काट कर दिया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur