रायपुर@प्रदेश की जनता को बेवकूफ बना रही कांग्रेस :अजय चंद्राकर

Share


रायपुर,27 मार्च 2023 (ए)।
राज्य शासन समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से प्रति एकड़ 20 मि्ंटल धान की खरीदी करेगी। इस फैसले से किसानों को मुनाफा अधिक होने के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले के बाद अब सियासत भी गर्म होने लगी है।
विपक्ष यानी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं। इसी बीच अब भाजपा के कद्दावर नेता और प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा है कि यह धान तस्करी अन्याय योजना है। 2021 तक के आंकड़े देखें तो अधिकतम उत्पादकता प्रति एकड़ 17.58 मि्ंटल से ज्यादा नहीं है, जबकि सबसे कम उत्पादकता 7.72 मि्ंटल प्रति एकड़ है। कांग्रेस प्रदेश की जनता को बेवकूफ बना रही है ये चुनावी साल में लोकलुभावन योजना है।
भाजपा नेता अजय चंद्राकर के इस बयान पर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पलटवार किया है। अमरजीत ने कहा कि भाजपा नेता खुद 20 मि्ंटल लेने की मांग करते थे, लेकिन अब उन्हें तकलीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के 2 मुंह हैं। भूपेश सरकार की घोषणा से भाजपा डरी हुई है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply