एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती
रायपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम
खैरागढ़ 27 मार्च 2023 (ए)। एक दर्दनाक सड़क हादसे क बाद अस्पताल में भर्ती विधायक यशोदा वर्मा के बेटे की मौत हो गई है। विधायक के पुत्र प्रवीण वर्मा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे जिसके बाद आज वे आज जंग हार गए और दम तोड़ दिया। बता दें कि 20 फरवरी को खैरागढ़ की विधायक यशोदा वर्मा के बेटे प्रवीण वर्मा भीषण सड़क हादसे में घायल हो गये थे। उन्हें गंभीर हालत में रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक महीने से ज्यादा वक्त से इलाज के बाद उनकी आज मौत हो गयी।
बीते महीने उनकी कार धमतरी-कांकेर रोड में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। प्रवीण वर्मा अपने दोस्त तथा ड्राईवर के साथ कार में किसी काम से जगदलपुर जा रहा था इसी दौरान एक ट्रक को ओव्हरटेक के दौरान सामने का मोड़ नहीं दिखा और कार कार 4-5 बार पलटी खाकर सीधे 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
इस घटना में प्रवीण बुरी तरह घायल हो गये। घटना के बाद एंबुलेंस से प्रवीण व अन्य घायलों को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुर्घटना के चलते प्रवीण का एक पैर फ्रेख्र हो चुका है व रीढ़ की हड्डी में भी चोट आयी थी। आज शाम विधायक पुत्र का अंतिम संस्कार किया जायेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur