मनेन्द्रगढ़ 27 मार्च 2023 (घटती-घटना)। आगामी 6 अप्रैल दिन गुरुवार को श्री हनुमान प्रकट उत्सव के पावन पुनीत कार्यक्रम को झगड़ा खान रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर में अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है इस महान धार्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत 5 अप्रैल बुधवार को प्रातः अखंड रामायण का शुभारंभ होगा, जिसका समापन 6 अप्रैल को प्रातः होना है तत्पश्चात इसी दिन विशाल भव्य कलश यात्रा श्री हनुमान मंदिर से निकलेगी जोकि साईं मंदिर विवेकानंद चौक गांधी चौक राम मंदिर फवारा चौक से वापस होते हुए झगड़ा खान रोड स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचकर विसर्जित होगी उपरोक्त आयोजन के संदर्भ में हनुमान सेवा समिति के नरेंद्र अरोड़ा एवं नागेंद्र जायसवाल ने बताया कि उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों के लिए हनुमान सेवा समिति की बैठक में संपूर्ण आयोजन की रूपरेखा तय कर ली गई है तदनुसार 6 अप्रैल को श्री हनुमान प्रकट उत्सव के दिन कलश यात्रा के पश्चात दोपहर 1.00 से विशाल भंडारे का भी आयोजन है एवं इसी दिन रात्रि 8.00 से श्री सुंदरकांड का पाठ श्री हनुमान मंदिर में होगा 10.30 आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ ही श्री हनुमान जयंती पर आयोजित इन समस्त धार्मिक कार्यक्रमों का समापन होगा श्री हनुमान सेवा समिति ने समस्त प्रबुद्ध जनों से अपील की है समस्त कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें आयोजित बैठक में हनुमान सेवा समिति के नरेंद्र अरोड़ा, नागेंद्र जायसवाल, किशन गुप्ता, संदीप सोनी, रामदास सोनी, सुशील कुमार गुड्डू, रामनारायण अग्रवाल, पिंटू गुप्ता,गोपी, पंकज गोयल, विनोद सोनी, राजेंद्र पांडे, हरि ओम आदि सदस्य उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur