अगर मुझे गाने नहीं दे रहे न तो भाड़ में गया
रायपुर,26 मार्च 2023 (ए)। राजधानी में शनिवार देर रात तक चले मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट शो में रायपुरियंस उनके फेमस गानों पर झूमते रहे। अरिजीत की बैंड टीम अपनी जादुई म्यूजिकल बिट्स के साथ बॉलीवुड सॉन्ग को स्टेज पर रीक्रिएट कर रही थी। इस बीच कुछ ऐसा भी हुआ जिसकी वजह से अरिजीत सिंह को गुस्सा आया और उन्होंने अपनी नाराजगी लोगों पर जाहिर भी की है।
स्टेज रैंप के आसपास मौजूद हजारों की भीड़ लगातार हूटिंग कर रही थी। अरिजीत सिंह से ऑटोग्राफ और सेल्फी के लिए रिम्ेस्ट की जा रही थी। भीड़ के बीच बने रैंप में जब अरिजीत गाना गाते हुए पहुंच रहे थे तो लोगों की हूटिंग की वजह से बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का ध्यान भटक रहा था। पहले तो उन्होंने इग्नोर करते हुए परफॉर्म किया। फिर उन्होंने शो बीच में कुछ देर के लिए रोका और लोगों को सख्त अंदाज में समझाइश दी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur