रायपुर/ सुकमा ,19 मार्च 2023 (ए)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 25 मार्च को छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे का माओवादियों ने विरोध शुरू कर दिया है। खबर है कि सुकमा जिले के एक गांव में सैकड़ों की संख्या में हथियारबंद माओवादियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मार्च निकाला और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
नक्सली लीडर समता ने इस आयोजन का 2 मिनट का वीडियो और प्रेस नोट जारी कर कहा कि बस्तर में गर्मी के सीजन में फिर बमबारी की जाएगी, जिसकी योजना बनाने अमित शाह यहां आ रहे हैं। समता ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र में अपार मात्रा में खनिज है।
इन राज्यों का पर्यावरण संतुलन पूरे देश को जीवन देता है। जिसे नष्ट किया जा रहा है। माओवादियों ने कहा कि, अमित शाह के बस्तर प्रवास का लगातार विरोध बस्तर की जनता कर रही है। इधर, नक्सलियों के इस विरोध के बाद गृहमंत्री के दौरे को लेकर बस्तर में फोर्स अलर्ट हो गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur