Breaking News

कोरबा@वन अमला ने अतिक्रमणकारियों के इरादों को दो जेसीबी व तीन ट्रैक्टर को जब्त कर किया ध्वस्त

Share

कोरबा,18 मार्च 2023 (घटती-घटना)। जिले में भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि शहर में जहां भी खाली जमीन दिख रही वहीं भू माफियाओं द्वारा खाली पड़ी जमीनों पर किया जा रहा कब्जा अब जिले के वन भूमि में भी अवैध कब्जे का दौर शुरू हो गया है।कोरबा वन मंडल के बालको क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चुहिया के समीप कुछ लोग द्वारा दो जेसीबी व तीन ट्रैक्टर वाहन लगाकर वन भूमि को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। उनके द्वारा भूमि को समतलीकरण कार्य कराया जा रहा था। जिला वन मंडल अधिकारी अरविंद पी को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने तत्काल बालको वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर लगे दो जेसीबी व तीन ट्रैक्टर को मौके से जब्त किया गया है। वन विभाग द्वारा मामले में छानबीन की जा रही है कि आखिर किसके इशारे पर यह समतलीकरण का कार्य किया जा रहा था।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply