भीड़ ने किया टिकरापारा थाने का घेराव
-दुलारे अंसारी-
रायपुर,17 मार्च 2023 (घटती-घटना)। पिछले दिनों संजय नगर में नव दंपति की संदिग्ध मौत का मामला गरमाने लगा है आज मृतिका के परिजनों ने जांच में विलंब होने को लेकर टिकरापारा थाने का घेराव कर दिया 4 को 5 मार्च को संजय नगर निवासी असलम का निकाह राजा तालाब निवासी मुन्ना भाई कारपेट वाले की सुपुत्री कहकशा के साथ हुई थी लेकिन शादी के दूसरे दिन दोपहर 12ः00 बजे उन्हें अपने कमरे में खून से सने हालत में दोनों की लाश पाई गई मृतका के हाथ में चाकू था ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि मृतक असलम व मृतका कहकशा के बीच किसी बात को लेकर झड़प हुई होगी और तैश में आकर एक दूसरे ने एक दूसरे पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया वही दोनों की लाश देखकर पूरा परिवार सकते में आ गया पुलिस द्वारा दोनों के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया लेकिन इतने दिनों के बावजूद भी पुलिस नव दंपति के मौत के कारण का पता नहीं लगा सकी जिससे आम लोगों में आक्रोश फैलने लगा वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी विलंब होने से आक्रोश बढ़ता गया और आज टिकरापारा थाने का घेराव कर दिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक असलम कोट पेंट लगाने वालों के बीच रात में लगभग लंबी बातें हुई क्योंकि शादी के बाद दूसरे दिन रात में मृतक का रिसेप्शन पार्टी था पुलिस ने टेंट लगाने वाले से 6 घंटे तक लंबी पूछताछ की लेकिन नतीजा सिफर रहा टेंट वाले ने बताया कि वह पेंट के डिजाइन संबंधित ही बात कर रहा था और उसकी बातों से कुछ परेशानी झलक रही थी वह आज कहकशा के परिजन व राजातालाब के स्थानीय निवासियों ने टिकरापारा थाने का घेराव कर अपना विरोध प्रदर्शन किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur