रायपुर@विधानसभा से सहायक आयुक्त को कर दिया निलंबित

Share


दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को नियमित करने के मामले में हुई कार्रवाई
रायपुर,14 मार्च 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज आठवां दिन है जहां की मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई। प्रश्नकाल के दौरान अमितेश शुक्ल ने सवाल किया कि वर्ष 2021-22 से 2022-23 में 31 जनवरी की स्थिति में गरियाबंद जिले के आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालिक कार्यालय और छात्रावास आश्रम में कार्यरत कितने-कितने दैनिक वेतनभोगी कलेक्टर दर पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियमित किया गया है? मंत्री ने बताया कि जिस अवधि का प्रश्न किया गया है, उसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है।
उक्त अवधि में जिला अंतर्गत विभागीय छात्रावास-आश्रमों में कार्यरत 90 दैनिक वेतनभोगी कलेक्टर दर कर्मचारियों को आकस्मिकता निधि स्थापना में नियमित वेतनमान की स्वीकृति प्रदान की गई है। चार साल से गायब दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को नियमित करने के मामले में आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सहायक आयुक्त को निलंबित करने की घोषणा की।
मंत्री ने बताया कि आकस्मिकता निधि नियमित वेतनमान के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है। शुक्ल ने आरोप लगाया कि यह गंभीर मामला है। भयानक भ्रष्टाचार हुआ है। गलत जवाब दिया गया है। 90 लोगों का नियमितीकरण किया गया है। चार साल से गायब दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को पैसा खाकर नियमित कर दिया गया।


Share

Check Also

बिलासपुर@एनएसएस प्रभारी जबरन नमाज पढ़ाने के मामले में अरेस्ट

Share कई और लोग होंगे गिरफ्त मेंबिलासपुर,01 मई 2025(ए)। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित …

Leave a Reply