बैकुण्ठपुर,@ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति ने बैठक की आहूत,आमसभा भी होगी अयोजित

Share

बैकुण्ठपुर,14 मार्च 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिला ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति की आवश्यक बैठक सह आमसभा दिनांक 19 मार्च दिन रविवार को सलबा यज्ञशाला के समीप अयोजित की गई है।
समय दोपहर 2 बजे से यह बैठक सह आमसभा अयोजित होगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति जिला कोरिया ने जिले के ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति से जुड़े हुए विप्रजनों से इस आयोजन में उपस्थिति के लिए प्रार्थना करते हुए यह भी बताया की उक्त कार्यक्रम में विप्रजनों की बैठक भी अयोजित होगी जिसमे सामूहिक उपनयन संस्कार,परिचय संस्कार एवम परशुराम मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा के विषय पर चर्चा भी की जायेगी। बता दें की ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति ने बैकुंठपुर के प्रेमाबाग मंदिर प्रांगण में भव्य भगवान परशुराम मंदिर की स्थापना का जिम्मा सम्हाला हुआ है और मंदिर अब पूर्णता की ओर है।।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply