Breaking News

कोरबा,@भारत विकास परिषद का प्रांतीय अधिवेशन में कोरबा को मिला सर्वश्रेष्ठ इकाई का पुरस्कार

Share

कोरबा,13 मार्च 2023 (घटती-घटना)। रायपुर में दिनांक 12 मार्च को भारत विकास परिषद का प्रांतीय अधिवेशन का समापन बड़े ही गरिमामय ढंग से हुआ ,जिसमें भारत विकास परिषद कोरबा इकाई को सर्वश्रेष्ठ इकाई एवं सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का पुरस्कार प्राप्त हुआ ढ्ढ यह सम्मान सभी सदस्यों के विशेष सहयोग मेहनत एवं संपूर्ण सहभागिता से एवं प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुदेशिया एवं संरक्षक श्री एम.डी. मखीजा के मार्ग मार्गदर्शन में प्राप्त हुआ है ढ्ढ कोरबा में भारत विकास परिषद लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करता रहा है। जिला कोरबा इकाई के अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता ने इस सफलता के लिए सभी सदस्यों का एवं मार्ग दर्शको का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि , जिला कोरबा इकाई के सभी सदस्यों से भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग की अपेक्षा करते रहेंगे जिससे भारत विकास परिषद के कोरबा इकाई को और अधिक मजबूत और सफल बनाया जा सके।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply