बिलासपुर,12 मार्च 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में टीका लगने के बाद बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। दरअसल महिना अपने दो माह के बच्चे को वैक्सीनेशन के लिए आंगनबाड़ी लेकर गई। यहां अलग अलग तीन टीके लगे। घर आने के बाद शाम को अचानक तबीत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए परिजन मासूम के शव को लेकर थाने पहुंचे और आंगनबाड़ी में गलत टीका लगाने की शिकायत की। फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटना बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। ग्राम गतौरा निवासी राजू केंवट व उसकी पत्नी सहित गांव के कुछ लोग थाने पहुंचे। महिला की गोद में उसके बच्चे का शव था। महिला ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे प्रियांशु को गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में टीका लगाने ले गए थे। शुक्रवार को गांव की आंगनबाड़ी में स्वास्थ्य विभाग के लोग टीका लगाने के लिए आए थे। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रियांशु को भी तीन टीके लगाए। टीका लगने के बाद सब ठीक था लेकिन शाम को बच्चे की तबीयत बिगड़ी और देर रात उसकी मौत हो गई।
महिला ने बताया कि उसके बच्चे को स्वास्थ्य कर्मियों ने गलत टीका लगा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। नाराज परिजनों इस मामले की जांच की मांग की गई। मस्तूरी पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू की गई। बच्चे का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा और उसके अनुसार जांच आगे बढ़ाई जाएगी। इधर स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि बच्चे को सही टीका लगाया गया। टीका गलत होने पर 45 मिनट में इसका असर दिख जाता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur