कोरबा,12 मार्च 2023 (घटती-घटना)। बांगो थाना परिसर में हुए एएसआई के हत्या के मामले के 03 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है ढ्ढ ऐसे में मामले को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर आईजी बीएन मीणा कोरबा ने एसपी उदय किरण,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा समेत अधिकारी कर्मचारी देर रात बांगो थाना पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए अधिकारी कर्मचारियों की विशेष बैठक ली ढ्ढ बता दें कि, एएसआई के हत्या के मामले में अब तक पूछताछ के लिए दर्जन भर से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है पर अब तक किसी नतीजे तक पहुंचा नहीं जा सका है ढ्ढ जिसके लिए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई है ढ्ढ टीम में शामिल टीआई बांगो थाना प्रभारी अभय बैस, कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर, साइबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी जांच में जुटे हुए हैं एवं मामले में हर पहलू को बारीकी से जांच कर रहे हैं, जिससे जल्द से जल्द आरोपी तक पहुंचा जा सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur