कोरबा,12 मार्च 2023 (घटती-घटना)। वन मंडल कोरबा के करतला रेंज से 12 हाथियों का झुंड छाल की ओर जाने के बाद अब बालको रेंज में 20 हाथियों का झुंड विगत 2 सप्ताह से एक ही स्थान पर डेरा जमाए हुए हैं । हाथी के झुंड में 06 बच्चे होने की वजह से हाथी आगे नहीं बढ़ रहे हैं। वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की निगरानी कर रहे है। बालको से लेमरू मार्ग पर दूधीटांगर गांव के समीप स्थित हाथी जंगल को नहीं छोड़ रहे हैं। वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार हाथियों पर नजर रखने के साथ ही ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी गई है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur