Breaking News

मनेंद्रगढ़@ऑल इंडिया लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण द्वारा अंतरराष्ट्रीय

Share

महिला दिवस एवं फाग उत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन

मनेंद्रगढ़ 06 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। ऑल इंडिया लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं फाग उत्सव ग्राम बुंदेली में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष लीनेस प्रभा पटेल के आतिथ्य में मनाया गया। अपने समाज के सभी क्षेत्रों में महिलाओं के समान अधिकार की बात कही। इस प्रोग्राम का आयोजन सरपंच आनंद भगत, उपसरपंच मीना, पूर्व सरपंच संतोषी जी एवं प्राचार्य श्री परमेश्वर गुरुजी के सहयोग से हुआ। प्रोग्राम का शुभारंभ राज्य गीत के गायन एवं ग्रामीण महिलाओं के द्वारा सुआ नृत्य की प्रस्तुति के साथ हुआ। सभी ग्रामीण महिलाओं ने अत्यधिक हर्षोल्लास के साथ क्लब द्वारा आयोजित कुर्सी दौड़ ,बैलून रेस, मटका फोड़ ,चम्मच दौड़ ,एवं क्लब के मेंबरों के साथ अंताक्षरी में भाग लिया उनके द्वारा बहुत ही सुंदर लोक नृत्य एवं लोक गीत भी गाए गए। चेयर पर्सन इंदिरा सेंगर जी द्वारा जल संरक्षण पर निबंध प्रतियोगिता करवाई गई एवं बच्चों को पुरस्कृत किया गया, चेयर पर्सन सविता अग्रवाल जी ज्योति अग्रवाल जी एवं श्वेता पोद्दार जी द्वारा अपने विषय पर कार्य किया गया, क्लब द्वारा प्रांगण में उपस्थित सभी स्त्री-पुरुष एवं बच्चों को चाय एवं स्वल्पाहार करवाया गया, सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं बच्चों को चॉकलेट एवं पैन बांटा गया। वही लीनेस प्रभा पटेल के द्वारा प्रिंसिपल परमेश्वर गुरुजी, सरपंच महोदय, उपसरपंच महोदया, पूर्व सरपंच महोदया पंच सुशीला जी सामाजिक कार्यकर्ता सरस्वती जी एवं मितानिन सुखनी कुर्रे जी को साल श्रीफल एवं गणेश प्रतिमा भेट कर सम्मानित किया गया। अनीता फरमानिया जी द्वारा महिलाओं के प्रति जागरूकता की बात कहीं गई। अध्यक्ष प्रीति जयसवाल जी द्वारा महिला सशक्तिकरण की बात कही गई इस पूरे प्रोग्राम का सफल सुव्यवस्थित संचालन लीनेस ज्योति मजूमदार जी द्वारा किया गया। समारोह के अंत में सभी ने मिलकर रंग गुलाल खेला और होली गीतों पर जमकर रास नृत्य किया। इस अवसर पर क्लब की वरिष्ठ सदस्य ली इंदिरा सेंगर जी, सचिव बबीता अग्रवाल जी, सविता अग्रवाल जी ज्योति अग्रवाल जी ,बेबी मखीजा जी,स्वेता पोद्दार, प्रतिभा अग्रवाल, लीना शाह एवम निधि अग्रवाल जी उपस्थित रही।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply