कोरबा,05 मार्च 2023 (घटती-घटना)। जिले के कोरबा वन मंडल के जंगलों में अतिक्रमण व तस्करी करने के लिए वृक्षों की अंधाधुंध कटाई बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जब तक मामले को संज्ञान में विभागों द्वारा लिया जाता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है। ऐसा ही एक मामला कोरबा वन मंडल के अंतर्गत बालकों रेंज का है जहां सैकड़ों पेड़ और पौधे अतिक्रमणकारियों द्वारा काट कर जला दिया गया जबकि महीनों चल रहे इस खेल में सिर्फ दो लोगों पर कार्यवाही की गई है। जबकि पूरे जंगल की जिम्मेदारी रेंजर, डिप्टी रेंजर, एसडीओ पर होता है। इनकी लापरवाही और वन सुरक्षा समिति की अनदेखी व आपसी समन्वय का अभाव के कारण बालको वन परिक्षेत्र अंतर्गत औराकछार बीट के सारंगपुर क्षेत्र में करीब डेढ़ माह से घने जंगल के भीतर पेड़ों की कटाई होती रही एव पेड़ों को काटकर जलाया भी गया और बड़े क्षेत्रफल में आग लगाकर पौधों को नष्ट भी कर दिया गया पर किसी को भनक तक नहीं लगी ढ्ढ एक ग्रामीण ने बताया कि यह घना जंगल है और खेत बनाने के चक्कर में कुछ लोगों ने बड़े-बड़े वृक्षों को काट दिया। जब तक इस बात का पता वन अमले को चला,सैकड़ों छोटे-बड़े पौधे राख हो चुके थे। कोरबा वनमंडलाधिकारी श्री अरविंद ने बालको रेंज के औराकछार बीट के जंगल में हुई पेड़ों की कटाई के मामले में बताया कि इसकी जानकारी होने पर जांच कराई गई। जांच टीम ने 101 पेड़ काटा जाना पाया है। एक व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण करने के लिए यह सब किया गया था जिसे पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया । उसके विरूद्ध चालान की कार्यवाही होगी। एक अन्य मुख्य आरोपी को भी पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया है। मामले में अभी जांच चल रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur