कोरबा,04 मार्च 2023 (घटती-घटना)। एसडीएम पाली के नेतृत्व में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने डीजल के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की है। बीती रात 2.45 बजे पिकअप वाहन से 980 लीटर डीजल जत की गई । वाहन में 35 लीटर क्षमता के 28 जरीकेन डीजल परिवहन किया जा रहा था। एसडीएम पाली और नायब तहसीलदार की टीम द्वारा डीजल के अवैध परिवहन पर कार्यवाही करते हुए जत डीजल को थाना दीपका के सुपुर्द किया गया। एसडीएम पाली शिव बैनर्जी ने बताया की चार मार्च को रात 2.45 बजे को थाना दीपका अंतर्गत चैनपुर से वाहन क्रमांक ष्टत्र12 बी जे 2641 मय डीजल 980 लीटर (28 जरीकेन 35 लीटर के) को जत किया गया। वाहन का ड्राइवर तुषार सोनी पिता दयाराम सोनी उम्र 23 वर्ष कृष्णा नगर दीपका निवासी है। वाहन का मालिक गोलू सोनी कोरबा निवासी है। डीजल मय वाहन को जत कर थाना दीपका के सुपुर्द किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur