रायपुर@आईएफ एस अफसरों को होली में मिला प्रमोशन का तोहफा

Share


रायपुर,02 मार्च 2023 (ए)। भारतीय वन सेवा के तीन अफसरों को वन संरक्षक के पद पर प्रमोट किया गया है। राज्य सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार तीनों अफसर 2009 बैच के अफसर हैं, जिनमें से एक को प्रोफार्मा पदोन्नति मिली है। जिन अफसरों को प्रमोशन मिला है, उनमें बी विवेकानंद रेड्डी, अभिषेक कुमार सिंह और मनिवासगन एस को होली में प्रमोशन का तोहफा मिला है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply