मनेन्द्रगढ़ 28 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ प्रान्त के चारों दिशाओं से हिन्दू स्वाभिमान जागरण एवं सामाजिक समरसता हेतु पूज्य संत समाज चार पवित्र स्थानों से निकाली गई पद यात्रा मंगलवार को मनेन्द्रगढ़ पहुंची, गिरिकंदराओं, वनों, ग्रामों, झुग्गी बस्तियों एवं नगरों में निवास करने वाले हिन्दू समाज बन्धुओं के बीच संगत (सतसंग) और पंगत को माध्यम बनाकर, एकात्म-एकरस संगठित हिन्दू समाज का प्रकटीकरण कर, हिन्दूभाव (स्वाभिमान) जागरण के उद्देश्य से निकाली गई यात्रा का लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, नियत समय पर यात्रा मंगलवार को मनेन्द्रगढ़ पहुंची. जात-पात, यात्रा में शामिल संतो ने बताया कि भाषा-पंथ, क्षेत्र एवं राजनैतिक भेद-भावों से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में संत अपनी अग्रणी भूमिका निभायेगे। छत्तीसगढ़ के चारों दिशाओं से चार पद यात्रायें समाज में सद्भाव, समरसता, धार्मिक दृढ़ता का भाव जगाने के भाव से लगभग 2500 कि.मी. की दूरी तय करते हुए 19 मार्च 2023 को रायपुर पहुँचेगी. सर्व समाज के बीच स्वयं पहुँचकर एकात्म भाव जागरण का संतों द्वारा यह प्रथम और अद्भुत प्रयास है। आयोजकों ने कहा कि हम सब भी कहीं न कहीं किसी रूप में इस पुनीत कार्य में सहभागी बनकर हिन्दू जागरण के ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनावें।
इसी तारतम्य में यह संत पद यात्रा का मनेन्द्रगढ़ पहुंची है, मंगलवार को अपरान्ह 2.00 बजे यात्रा मनेन्द्रगढ़ पहुंची, एलआईसी कार्यालय के समीप भारतीय वेषभूषा में भगवा ध्वज एवं ढोल नगाड़े के साथ यात्रा का स्वागत सनातन धर्मावलंबियों ने किया. यात्रा का स्वागत करने के बाद आगे बढ़ते हुए श्री हनुमान टेकरी मंदिर में मातृशक्ति द्वारा यात्रा का स्वागत एवं पूजन किया गया। इसके उपरांत यात्रा पी डब्लू डी तिराहा से होते हुए आमाखेरवा मार्ग, बिजली ऑफिस, बदनसिंह मोहल्ला, पुरानी बस्ती, सांई तिराहा, विवेकानन्द चौक, पुराना नगर पालिका कार्यालय, गांधी चौक, फौव्वारा चौक, डॉ. करन, सेन्ट्रल बैंक, जैन मंदिर चौक होते हुए श्रीराम मंदिर मैदान में पहुंची, यहाँ भजन, कीर्तन एवं सतसंग का आयोजन किया गया, यात्रा का रात्रि विश्राम मनेन्द्रगढ़ में होगा. आज बुधवार को प्रातः 10 बजे यात्रा चिरमिरी के लिए प्रस्थान करेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur