बैकुण्ठपुर,28 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत कटोरा में विनायका हेल्थ केयर के संचालक डॉ. रितेश कुशवाहा क्लीनीक के संचालक डॉ. सास्वती संतरा एवं लक्ष्मी डेंटल क्लीनीक एंड डाइग्नोसिस सेंटर के संचालक डॉ. शिवानी अग्रवाल व सृजन असवाल के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 90 से भी अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परिक्षण एवं दवा वितरण किया गया। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच एवं आवश्यक उपचार डॉ. रितेश कुशवाध व डॉ. सास्वती संतरा एवं डॉ. शिवानी अग्रवाल द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार, मौसमी बीमारी के अलावा अस्थमा, गठिया, शुगर, ब्लड प्रेसर, पथरी, चर्म रोग, पाइल्स महिलाओं से सम्बंधित रोगों का एवं पायरिया, दांत में सड़न, ममुडो में सुजन मुख संबंधित विमारियों भ का उपचार किया गया और ग्रामीणों को सामान्य एवं गंभीर बीमारीयों से बचने व समय पर उपचार कराने की सलाह दी गई साथ ही नशा न करने की विशेष सलाह दी गई, शिविर को सफल बनाने में सरपंच श्रीमती नंदनी सिंह, विनोद शर्मा, बिन्दु प्रजापति नारायण राजबाड़े, दिपक, सुमन आदि शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur