कोरबा,27 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। शहर के बीचोबीच स्थित पाम मॉल में कोरबा गोल्ड कप क्रिकेट कमेटी के द्वारा कोरबा गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें फाइनल खेलते हुए बी.के वेलफेयर सोसाइटी ने 10 ओवर में 99 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए सी.जी वेलफेयर सोसाइटी ने 54 रन में ही सिमट कर रह गई, बी.के वेलफेयर सोसाइटीने सी.जी वेलफेयर सोसाइटी को हराकर पहली बार आयोजित कोरबा गोल्ड कप में किया कब्जा, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन एवं भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के पूर्व जिला महामंत्री नवीन पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथियों के द्वारा विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरण किया गया, मैच में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एवं प्लेयर ऑफ द मैच सुश्री शमा को दिया गया वही बेस्ट बॉलर सुश्री मधु और बेस्ट फील्डर सुश्री शिलमणि को दिया गया, इस दौरान बी.के वेलफेयर टीम की कप्तान ने अपने साथियों को दी बधाई एवं आने वाले टूर्नामेंट में इसी तरह का परफॉर्मेंस दिखाने की शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम में सेंटी ग्रुप के कलाकारों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि साहेब के संचालक भूपेंद्र सिंह गांधी, आयुष मोदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा बांकीमोगरा सतीश झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष भिलाई बाजार नरेंद्र पाटनवार, धरम भारद्वाज, मनमोहन चंद्रा, कोरबा गोल्ड कप कमेटी के सदस्य धीरज राकेचा, मितेश सिंह, जीतू मोटवानी, सोनू पाजी, नीरज जायसवाल,नरेंद्र साहू एवं बड़ी संख्या में क्रिकेट खेल प्रेमी व खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur