कोरबा@दर्री निर्माणाधीन मुख्य मार्ग पर पानी का छिड़काव नहीं होने से राहगीर जान जोखिम में डालने को मजबूर

Share

  • राजा मुखर्जी –
    कोरबा,25 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा के दर्री क्षेत्र में मुख्य मार्ग का नवीनीकरण चल रहा है जहां रोड की चौड़ीकरण के साथ रोड को नए सिरे से बनाया जा रहा है पर ठेकेदार द्वारा समय-समय पर पानी का छिड़काव नहीं करने से धूल के कारण रोड की विजिबिलिटी कम हो गई है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है ढ्ढ कोरबा से एनटीपीसी- कटघोरा को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग होने से यह मार्ग अत्यंत व्यस्त रहता है व बड़े वढ्ढहन चलने से चारों ओर धूल का गुबार उड़ने के साथ-साथ लोग अपनी आवाजाही भी जारी रखे हुए हैं जिससे कभी भी कोई दुर्घटना होने से टाला नहीं जा सकता ढ्ढ लोगों का कहना है कि जिन शर्तों के अंतर्गत इस काम को कराया जा रहा है उसका ध्यान नहीं रखा जा रहा जिससे लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने में मजबूर है एवं सुधार कार्य के अंतर्गत इस रास्ते पर पानी का नियमित छिड़काव नहीं होने से आवाजाही बेहद मुश्किल भरी हो गई है ढ्ढ जरूरत है कि जिला प्रशासन और नगर निगम को निर्माण कार्य की गुणवाा और मौजूदा स्थिति का निरीक्षण करने के साथ ठेकेदार द्वारा रोड में पानी के नियमित छिड़काव किया जा रहा है कि नहीं इस पर ध्यान देना चाहिए जिससे राहगीर सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सके ।

Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply