Breaking News

रायपुर@राहुल गांधी के विजन पर चल रही हमारी सरकार,सबको दिया है काम : भूपेश बघेल

Share


आज पूरा देश राहुल गांधी की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है
रायपुर,25 फरवरी 2023 (ए)।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस अधिवेशन में संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार राहुल गांधी के विजन, सपने और बताए रास्ते पर चल रही है। किसान, मजदूर, आदिवासी, नौजवान, सबके हाथों को काम दिया। यही कारण है कि पूरे देश में सबसे कम बेरोजगारी छत्तीसगढ़ में है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समय में कांग्रेस महाधिवेशन हो रहा है, जब पड़ोसी देशों से हमारे संबंध ठीक नहीं हैं। केंद्र सरकार नेहरू-इंदिरा के रास्ते से भटक गई है। जब देश महंगाई से जूझ रहा है, बेरोजगारी से जूझ रहा है, किसानों को दाम नहीं, मजदूर- नौजवानों को काम नहीं, ऐसे समय में आज पूरा देश राहुल गांधी की ओर आशा भरी निगाह से देख रहा है। कांग्रेस के अधिवेशन पर पूरे देश ही नहीं बल्कि दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमारा प्रदेश राहुल गांधी के विजन, सपने और जो रास्ता उन्होंने बताया था, उसी रास्ते पर चल रहा है। आज चाहे किसान हो, मजदूर हो, आदिवासी हो, चाहे अनुसूचित जाति, महिला हो, नौजवान हो, सबके हाथों को काम दिया गया। यही कारण है कि पूरे देश में सबसे कम बेरोजगारी कहीं है, तो छत्तीसगढ़ में है और यह रास्ता राहुल गांधी ने दिखाया है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद संभालने से पहले प्रदेश अध्यक्ष था। तब राहुल जी ने कहा था कि सरकार ऐसी बने कि हर वर्ग को लगना चाहिए कि सरकार मेरी है। आज हमारे मंत्रिमंडल के साथी, विधायक और पदाधिकारियों की मेहनत से यह कहने में हमें गर्व महसूस होता है कि राहुल गांधी ने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा करने में हम सफल हुए हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने स्वागत भाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय महाधिवेशन होना हम सब प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply