सीएम बघेल ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
रायपुर,23 फ रवरी 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में 24 फरवरी से शुरु होने वाले कांग्रेस का 85वें महाधिवेशन में शामिल होने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार शाम को रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने मल्लिकार्जुन खड़गे स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट से मेफेयर होटल तक जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रही केंद्र सरकार : खड़गे
एयरपोर्ट पर पत्रकारों के चर्चा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘कांग्रेस नेताओं और प्रवक्ताओं को केंद्र सरकार परेशान कर रही। हमें संसद में नहीं बोलने दिया जाता, बोलने की स्वतंत्रता को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा, ऐसी कार्रवाई की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, छत्तीसगढ़ अधिवेशन को बाधित करने की कोशिश की जा रही है।
खड़गे ने आगे कहा कि मुझे खुशी हुई पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, सरकार कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर रही, सुप्रीम कोर्ट का आदेश सरकार पर तमाचा है, हमारे नेताओं पर छापे मारे जा रहे हैं, देश की जनता पूरी तरह मजबूत है, सरकार कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है, देश में संविधान सुरक्षित नहीं है।
कांग्रेस महाधिवेशन,आज रायपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी,
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार से शुरु होने जा रहे कांग्रेस महा अधिवेशन में शामिल होने पूर्व अध्यक्ष व वायनाड के सांसद राहुल गांधी शुक्रवार 24 फरवरी की सुबह विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का कार्यक्रम अब तक नहीं पहुंचा है।
बता दें कि महाधिवेशन के लिए नेताओं का आना दो दिन पहले से शुरू हो गया है। कांग्रेस के बड़े नेता आज दोपहर से आने लगे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम तक रायपुर पहुंच रहे हैं।
पूरा छत्तीसगढ़ स्वागत को उत्सुकः बघेल
महा अधिवेशन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस का इतना बड़ा आयोजन पहली बार रायपुर में होने जा रहा है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित पूरा केंद्रीय नेतृत्व, इसके साथ दूसरे प्रदेश इकाइयों के प्रतिनिधि इसमें शामिल होने पहुंच रहे हैं। हम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पूरा छत्तीसगढ़ उनके स्वागत के लिए उत्सुक हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur