Breaking News

रायपुर@सीईसीबी दफ्तर में ईडी की रेड!

Share


खंगाले जा रहे दस्तावेज,
जल्द खुलेगा पूरा कच्चा-चिट्ठा!

रायपुर,23 फ रवरी 2023(ए)। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि श्वष्ठ ने आज सुबह पर्यावास भवन में रेड मारी है. टीम की इस दबिश से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के ऑफिस में श्वष्ठ ने धावा बोला है. çफ़लहाल अफसरों की टीम विभाग में दस्तावेज खंगाल रही है. टीम की जांच-पड़ताल के बाद ही मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है.


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply