-संवाददाता-
बैकुण्ठपुर 22 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अधिवेशन के सफल संचालन हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 13 समितियां गठित की गई है, जिसमें ट्रांसपोर्ट समिति का गठन वन मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में किया गया है। जो अधिवेशन में 3000 गाड़ियों एवं 200 ई रिक्शा की व्यवस्था देखेंगे जो अधिवेशन का महत्वपूर्ण हिस्सा है इसका कार्यभार संभालेंगे। जिसमें कोरिया जिले के युवा नेता एवं जिला प्रवक्ता आशीष डबरे जिनको भी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी हेतु समिति में शामिल किया गया है। जिसके बाद युवा नेता आशीष डबरे का कद काफी बढ़ा माना जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आशीष डबरे को शुभकामनाएं दी गई हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur