बिलासपुर @तीन डिप्टी रेंजर सस्पेंड,फर्जी वन प्रबंधन समिति बनाकर डकारे गए 42 लाख

Share


बिलासपुर ,22 फ रवरी 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले के मरवाही वन मंडल फर्जी वन प्रबंधन समिति बनाकर 42 लाख का फर्जी बाड़ा करने वाले 3 डिप्टी रेंजर निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में एक वनरक्षक को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार नेचर कैंप गंगनई में एक फर्जी वन प्रबंधन समिति जामवंत माड़ा गंगनई के नाम से बनाया गया था। फर्जी वन प्रबंधन समिति के नाम से करीब 42 लाख रुपए निकालकर अधिकारी कर्मचारियों ने आपस में बांट लिया। इसकी शिकायत वन प्रबंधन समिति साल्हे कोटा के अध्यक्ष ने वन विभाग के अफसरों और पुलिस से की थी।
सीसीएफ के निर्देश पर डीएफओ कुमार निशांत की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था। इसकी रिपोर्ट के बाद बीट गार्ड सुनील चौधरी को सबसे पहले निलंबित किया गया। इसके बाद अब डिप्टी रेंजर अश्वनी दुबे, इंद्रजीत सिंह कंवर और द्वारिका रजक को निलंबित कर दिया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply