Breaking News

कोरबा@मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में गढ़बो नवा छाीसगढ़
का संकल्प हो रहा पूरा : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा20 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय पाली महोत्सव के समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत भी समापन कार्यक्रम में शामिल हुई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा की बहुत खुशी की बात है की केराझरिया के नए ग्राउंड में पाली महोत्सव का आयोजन हो रहा। पिछले वर्षो की तुलना में इस बार सबसे ज्यादा भीड़ है, जो की महोत्सव के अधिक लोकप्रियता को दिखाता है। अगले साल इससे भी बड़ा भव्य आयोजन होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की गढ़बो नवा छाीसगढ़ का संकल्प मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरा हो रहा है। उन्होंने राज्य की कला संस्कृति को उजागर करने और प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। विधानसभा अध्यक्ष ने पाली महोत्सव के भव्य और सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री संजीव झा सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम की तारीफ की और सभी को शुभकामनाएं भी दी।
    कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा, कटघोरा विधायक श्री पुरुषोाम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, जनपद पंचायत पाली अध्यक्ष श्रीमती दुलेश्वरी सिदार, नगर पंचायत पाली अध्यक्ष श्री उमेश चंद्रा, गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री प्रशांत मिश्रा, खाद्य आयोग के सदस्य श्री हरीश परसाई, राज्य श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री नवीन सिंह, राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य डॉ. शेख इश्तियाक, कलेक्टर श्री संजीव झा, पुलिस अधीक्षक श्री यू उदय किरण, अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, श्री प्रदीप साहू, जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे, एसडीएम पाली श्री शिव बनर्जी सहित सरपंच ग्राम केराझरिया श्री सत्यनारायण पैकरा एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी शामिल हुए।

Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply