-संवाददाता –
बैकुण्ठपुर,19 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। गत दिवस 15 फरवरी को रामानुजनगर जोकि जिला सूरजपुर का विकासखंड है, वहां के विकास खंड शिक्षा अधिकारी के एक शानदार पहल के द्वारा हमर विद्यालय सुघ्घर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 92 माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों तथा 150 से ज्यादा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा हमर विद्यालय सुघर विद्यालय के लिए निर्धारित बिंदुओ, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, शाला का श्रेष्ठ वातावरण, बच्चों की संख्या एवं बच्चों की पढ़ाई, बच्चों की पढ़ाई का स्तर, शाला विकास समिति की सक्रिय भागीदारी, बच्चो की सहायक गतिविधियों, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को लेकर प्रतियोगिता आयोजित? की।सर्वश्रेष्ठ को पुरस्कृत किया जाना था, जिसमें हमारे जिले के युवा शिक्षक एवं प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने पूरे विकासखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जिले की कलेक्टर सुश्री इफत आरा एवं जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल जी के हाथों प्रथम पुरस्कार प्राप्त करके गौरव प्राप्त किया और जिले का नाम रोशन किया। वहीं जिले के जुगेश कुमार साहू कोरिया जिले के निवासी वर्तमान में माध्यमिक शाला कैलाशपुर में पदस्थ हैं, उनको इसी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। दोनों कोरिया जिले से आते हैं। प्रबुद्ध नागरिकों, शिक्षाविदों और दोस्तों ने इन दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां दी हैं। इससे पूरा कोरिया जिला विशेष तौर पर नगर पटना गौरवान्वित हुआ है। इस कार्यक्रम को जिले के जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल, एसडीएम रामानुजनगर उत्तम कुमार रजक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज, घनश्याम दुबे, रविंद्र नाथ तिवारी और वर्तमान में बीआरसी पैकरा एवं एबीईओ मनोज कुमार साहू के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया गया। इस कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, बजरंग, दीपक गुप्ता के अलावा और पदाधिकारियों के द्वारा अपने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को उनके श्रेष्ठ कार्यों के लिए सराहना की गई तथा इस कार्यक्रम में पधारे हुए विकासखंड के तमाम शिक्षकों को उनके श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur