कोरबा,19 फरवरी 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बालको थाना क्षेत्र में जंगल से महुआ बीनकर लौट रहे पहाड़ी कोरवा बालक की विस्फोटक के चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेत में मिले विस्फोटक को दांत से काटते ही ब्लास्ट हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़ी कोरवा बालक बिहानू (7) और बड़ा भाई राम प्रसाद (9) जंगल में महुआ बीनने अजगर बाहर टोकाभाटा के जंगल में गए हुए थे। वहां से लौटते समय बिहानू को खेत में कुछ संदिग्ध चीज दिखाई थी। विस्फोटक से अनजान बिहानु ने उसे दांत से काट दिया, जिसके बाद वहां जोरदार धमाका हुआ। इस ब्लास्ट में बिहानु की मौत हो गई।
पहले तो परिजनों को लगा कि ये धमाका पटाखे का है फिर घटना स्थल पर मौजूद राम ने सारी बात बताई। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद बालको पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां से विस्फोटक के अवशेष भी बरामद कर लिए। फिलहाल वो आगे की जांच में जुट गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur