रायपुर/नारायणपुर ,16 फरवरी २०२३ (ए)।सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे पालतू कुत्ते की जाबाजी के किस्से। मामला नारायणपुर के ग्राम धनोरा का है जहां सुबह के वक्त आइटीबीपी की संयुक्त टीम धनोरा थाना से सर्चिंग में हिकापोला के जंगलों की तरफ निकली हुई थी। जिसके साथ कैंपों में पलने वाले देशी पालतू कुत्ते भी चल रहे थे।
प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि इन्ही में से एक पालतू देशी कुत्ता अचानक पेड़ नीचे जा बैठा जिससे वह प्रेशर आईईडी बम की चपेट में आ गया आईईडी की चपेट में आने से जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिससे आस पास मौजूद जवान सतर्क हो गए और किसी भी प्रकार की बड़ी हानि या दुर्घटना से बच गए हैं। इस दुर्घटना में एक जवान को मामूली चोट आई है जिनका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में जारी है।उक्त घटना में कुत्ते के बारे में सारी जानकारी घायल जवान ने मीडिया को बताया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur