Breaking News

रायपुर@मासूम को टैंकर ने रौंदा,मचा बवाल

Share


रायपुर ,16 फरवरी 2023 (ए)। टैंकर ने बच्चे को रौंद दिया है। इससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई है। वहीं आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया है। यह पूरा मामला तिल्दा-नेवरा की है। बताया जा रहा है कि टैंकर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मासूम साइकिल में सवार था। अचानक मासूम टैंकर की चक्के के बीच फंस गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply