Breaking News

कोरबा@वेतन विसंगति को लेकर ठेका कर्मियों ने एसईसीएल कुसमुंडा खदान को किया बंद

Share

कोरबा,16 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। एसईसीएल कुसमुंडा के विभिन्न ठेका कंपनी में नियोजित ठेका श्रमिकों को समय पर वेतन भुगतान नहीं होने एवं विभिन्न मांगों को लेकर ठेका श्रमिकों ने खदान का कामकाज बंद कर दिया और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। ठेका श्रमिकों के हड़ताल पर चले जाने से कोयला उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र के एसईसीएल कुसमुंडा खदान का है। बताया गया कि यहां कुसमुंडा खदान में नियोजित ठेकेदारों द्वारा ठेका श्रमिकों के वेतन भुगतान में विसंगति बढ़ती जा रही है, जिसे लेकर छाीसगढ़ संविदा एवं ग्रामीण मजदूर संघ कांग्रेस इंटक ने मोर्चा खोल कुसमुंडा खदान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया । ठेका कर्मियों के काम बंद करने से खदान का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो गया है और खदान के भीतर गाडि़यां रोक दी गई । जिसके चलते खदान में काम हुआ ठप ढ्ढ मौके पर प्रबंधन व पुलिस पहुंचकर किसी तरह ठेका श्रमिकों को समझने की कोशिश की गई, लेकिन श्रमिकों ने साफ कर दिया कि मांग पूरा न होने तक उनका अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहने की बात कही।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply