बैठक की कई पत्रकारों को नहीं मिली जानकारी,कई पत्रकारों की अनुपस्थिति में जल्दबाजी में हुई बैठक
–रवि सिंह –
मनेंद्रगढ़ 16 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। आज अमृतधारा महोत्सव को लेकर कलेक्टर कार्यालय में पत्रकारों को बुलाकर प्रेस वार्ता की गई विदित हो कि 18 और 19 फरवरी को एमसीबी जिले के अमृतधारा में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है जिस संबंध में एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव के साथ अन्य अधिकारियों के द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान सहयोग प्रदान करने की बात कही वही कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रेस वार्ता की जानकारी अन्य पत्रकारों को लगते ही तरह-तरह की बात कहीं जा रही थी कई पत्रकारों के द्वारा कलेक्टर को फोन कर जानकारी भी चाही गई लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया कहीं ना कहीं नवीन जिला एमसीबी बनते ही पत्रकारों में गुटबाजी देखने को मिल रही है। कई पत्रकारों द्वारा यह भी कहा जा रहा है की अमृत महोत्सव को लेकर कुछ लोग अपने निजी लाभ के लिए अन्य पत्रकारों को दूर कर रहे हैं। अधिकारियों को कुछ पत्रकार कई पत्रकार संगठनों के नाम को भी नहीं बताया जाता है। एक पत्रकार से जब बैठक के संबंध में जानकारी ली गई तो उसके द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया कभी कहा गया कि ग्रुप में डाला था तो कभी कहा गया पर्सनल फोन आया था। वहीं कई पत्रकार यह भी कह रहे थे की जनसंपर्क के द्वारा सिर्फ शासकीय समाचार को प्रकाशित करने के लिए रखा गया है क्या पत्रकारों को कार्यक्रम की जानकारी देना उचित नहीं समझा जाता जिला प्रशासन द्वारा यह सवाल उठ रहा है। नवीन जिला गठन होने उपरांत यह पहली बार होगा जब एमसीबी जिले के अंतर्गत अमृतधारा महोत्सव मनाया जायेगा और अब महोत्सव से पहले ही पत्रकारों में नारजगी दिख रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur