- खबर से बौखलाए भाजपा जिलाध्यक्ष कोरिया,पत्रकार को उठवा लेने की दी धमकी
- पत्रकार के साथी से अपने समर्थक के मोबाइल पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने की बात,दी गालियां
- अभी अपने लड़के को बोल दूं तो उठा लेगा भाजपा जिलाध्यक्ष ने पत्रकार के सहयोगी से फोन पर कहा।
- पत्रकार के सहयोगी ने कहा, कहें अपने लड़के को उठा ही लें पत्रकार को…
- भद्दी गलियों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष कोरिया आखिर करना क्या चाह रहें हैं साबित
- पहले ही पत्रकार पर जूठा मामला पंजीबद्ध कराने की कर चुके हैं कोशिश

–रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 16 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिला भाजपा अध्यक्ष ने घटती घटना दैनिक समाचार पत्र के कोरिया जिला ब्यूरो प्रमुख को उठवा लेने की धमकी दी है। जिलाध्यक्ष भाजपा कोरिया ने अपने एक समर्थक को पत्रकार के सहयोगी के पास भेजकर यह धमकी दी है और जिसका जवाब भी पत्रकार के सहयोगी ने यह कहकर दिया है की आप पत्रकार को उठवा ही लें। पत्रकार ने भाजपा जिलाध्यक्ष कोरिया को लेकर कुछ खबरों का प्रकाशन किया है और खबरें वास्तविकता से जुड़ी हुईं हैं इसीलिए जिलाध्यक्ष भाजपा पत्रकार से नाराज हैं। पत्रकार ने भाजपा जिलाध्यक्ष कोरिया के द्वारा भाजपा कार्यालय में अपने पुत्र के लिए दुकान हथियाने का समाचार प्रकाशित किया था साथ ही पत्रकार ने यह भी समाचार प्रकाशित किया था की किस तरह जिलाध्यक्ष भाजपा अपनी दूसरी पारी में बेलगाम हो गए हैं और पार्टी में अपनी मनमानी चला रहें हैं।
खबरें सूत्रों के माध्यम से मिली थीं और सूत्र भाजपा के ही नाराज लोग थे और पत्रकार ने अपनी निष्पक्षता के हिसाब से ही खबरों का प्रकाशन किया था। पत्रकार की खबरों से नाराज जिलाध्यक्ष भाजपा ने पहले तो पुलिस में पत्रकार के खिलाफ शिकायत की और वह भी पूरी तरह झूठी जिसमे पत्रकार पर पैसे मांगने का भी आरोप जिलाध्यक्ष भाजपा कोरिया ने लगाकर पत्रकार पर कार्यवाही की मांग की थी। चूंकि पत्रकार ने पुलिस से मिले नोटिस पर पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया और फिलहाल पत्रकार पुनः जिलाध्यक्ष के विषय में मिल रही खबरों का प्रकाशन कर रहा है इसलिए जिलाध्यक्ष भाजपा बौखला गए हैं और अब भद्दी गलियों के साथ एवम धमकियों के साथ पत्रकार को डराने की कोशिश कर रहें हैं। पत्रकार ने जिलाध्यक्ष भाजपा ने किस तरह अपने पुत्र के लिए भाजपा कार्यालय के भवन को दुकान के रूप में व्यापार के रूप में उपयोग के लिए उपयोग किया है और किस तरह बिजली बिल भी वह भाजपा जिला कार्यालय के ही खाते से भुगतान दुकान का भी कर रहें हैं इसको लेकर सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार खबर का प्रकाशन किया है और यही जिलाध्यक्ष की नाराजगी की वजह है।
दो खबर से ही तिलमिलाए जिलाध्यक्ष
पुरानी कहावत है चोरी भी और सीनाजोरी भी गलती भी करना है और आंख भी दिखाना है कुछ ऐसे ही हैं भाजपा के जिलाध्यक्ष गलत तरीके से दुकान का निर्माण करा दिया फिर दुकान खोलने के बाद कार्यालय की बिजली से उनका दूकान भी रोशन होने लगा, यह कमियां जब छपी तो तिलमिला उठे जिला अध्यक्ष महोदय और करने लगे लगाने लगे अनाप-शनाप आरोप। जो गंभीर राजनीतिज्ञ है वे मिजाज रखते हैं नर्म अपना,तुम्हारी अकड़ बता रही है कि तुम्हारी नेतागिरी नई नई है उपरोक्त लिखित लाइने कोरिया जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए सटीक बैठती है, देश के चौथे स्तंभ के रूप जाना जाने वाले पत्रकार ने जब बीजेपी जिला की विभिन्न क्रिया कलापों पे सवालिया निशान लगाए थे और उनके द्वारा कई सुझाव भी दिए गए थे, लेकिन अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर उसमें सुधार लाने के बजाए जिला अध्यक्ष पत्रकार पर अवैध उगाही जैसे अन्य कई आरोप शिकायत में लग दिया है, उन्हे पैर छूने वाले और तारिफ करने वाले कार्यकर्ता पदाधिकारी ज्यादा पसंद आते हैं आवगभत करने वाले को वे ज्यादा महत्व देते हैं। उनकी कार्यषैली से कार्यकर्ता भी त्रस्त हैं तो वहीं विगत दिनों उनके कार्यषैली पर जब खबर का प्रकाशन किया गया तो वे तिलमिला उठे, पत्रकार के खिलाफ ही पुलिस अधीक्षक को शिकायत किया गया जिसके बाद पत्रकार को कथन के लिए बुलाया गया है।
 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
		 
					
				