सभी हुए फेल, इस तरह ली गई थी परीक्षा
बिलासपुर,15 फ रवरी 2023 (ए)। हाई कोर्ट ने डिस्टि्रक्ट जज की भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित किया था जिसमे कुल 314 वकीलों ने परीक्षा दिया था। परीक्षा का परिणाम काफी हास्यप्रद रहा। दरअसल परीक्षा में शामिल होने के लिए 314 वकील पात्र हुए थे। 25 सितम्बर को परीक्षा आयोजित की गयी और सोमवार को रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय ने परिणाम घोषित किया। परीक्षा के परिणाम सुनकर सभी भौक हो गए। परिणाम के अनुसार परीक्षा में शामिल होने वाले 314 वकील सभी फेल हो गए। एक भी परीक्षार्थी सफल नहु हुए। अंततः स्थित अब ऐसी बन गयी है कि भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित करना पड़ सकता है।
जिला जज के तीन पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था जिसमे दो पद अनारक्षित और 1 आरक्षित वर्ग के लिए था फॉर्म भरने के लिए योग्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री और 7 साल वकालत की अनिवार्यता थी। वहीँ 27 जून से 22 जुलाई तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी। बहरहाल कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा में सफल नहीं होने के कारण दोबारा परीक्षा आयोजित करना पद सकता है। लिखित परीक्षा में 100 -100 अंक के दो पेपर थे 20 नंबर का इंटरव्यू था सामान्य वर्ग के लिए पासिंग नंबर 60 अंक , और आरक्षित वर्ग के लिए 50 प्रतिशत निर्धारित थे। पहले प्रश्न पत्र में लॉ से सम्बंधित सवाल तो वहीँ दूसरे प्रश्न पत्र में जजमेंट राइटिंग करना था
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur