Breaking News

कोरबा,@जनपद कोरबा के सीईओ होंगे विकास कुमार चौधरी

Share


कोरबा,14 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जनपद पंचायत में पिछले दिनों घटित हुए प्रशासनिक और राजनीतिक घटनाक्रम के बाद जहां जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती कौशल्या देवी वैष्णव ने अविश्वास प्रस्ताव पारित होने से अपना उपाध्यक्ष पद गंवा बैठी, वही इससे पहले उनके द्वारा की गई विाीय अनियमितता संबंधी शिकायत पर जनपद सीईओ जीके मिश्रा और सहायक ग्रेड 2 सुरेश पांडेय के विरुद्ध गैर जमानती धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अपराध दर्ज होने के बाद से श्री मिश्रा एवं श्री पांडेय फरार चल रहे हैं।स्थानीय अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। दूसरी ओर जनपद पंचायत में सीईओ के नहीं रहने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। बिना पूर्व सूचना दिए अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आदेश जारी कर पाली जनपद पंचायत के सीईओ डिप्टी कलेक्टर विकास कुमार चौधरी को कोरबा जनपद पंचायत का संपूर्ण प्रभार सौंपा है। कटघोरा जनपद पंचायत के सीईओ वीके राठौर को पाली जनपद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply