Breaking News

रायपुर@बलदेव भाई शर्मा के सर पर गहराए संकट के बादल

Share


हाईकोर्ट ने थमाया अवमानना का नोटिस
क्यों न कड़ी जाए कड़ी कार्यवाही
रायपुर,14 फ रवरी 2023 (ए)। प्रदेश के पहले और मीडिया गुरुकुल कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय अक्सर विवादों में घिरा रहता है। हाल ही में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने पदोन्नति के मामले में जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अली की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए कुलपति बलदेव भाई शर्मा को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों ना उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इतना ही नहीं बल्कि इस मामले में कोर्ट ने 21 मार्च को उपस्थित होने का निर्देश भी दिया है।
जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय में वरिष्ठ प्राध्यापक डा अली ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के कैरियर एडवांसमेंट स्कीम (उअर) के अंतर्गत पदोन्नति के लिए विश्वविद्यालय में आवेदन किया था किंतु विश्वविद्यालय में पदोन्नति प्रक्रिया नहीं होने पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। याचिका पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेकर 29 जून 2022 को विश्वविद्यालय एवं सचिव उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन को डॉ शाहिद अली के पदोन्नति से संबंधित अभ्यावेदन 90 दिनों के अंदर निराकृत करने का आदेश पारित किया।
लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति शायद उच्च न्यायालय को कुछ समझते ही नहीं है विश्वविद्यालय के प्रशासन ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं होने की स्थिति में याचिकाकर्ता डा शाहिद अली ने न्यायालय की अवमानना का मामला कोर्ट में पेश किया। इस पर 8 फरवरी को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कुलपति बल्देव भाई शर्मा को अवमानना नोटिस जारी कर पूछा कि क्यों ना उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति बल्देव भाई शर्मा लगातार शासन और न्यायालयों के आदेशों की अवहेलना करने के आरोपों से घिरे हैं। और इसका प्रमाण भी है विश्वविद्यालय के 23 अनियमित कर्मचारियों को हटाए जाने के मामले में भी कुलपति ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आदेशों की अवमानना की है।विश्वविद्यालय के 17 वर्षों के इतिहास में पहली दफा है जब कर्मचारियों छात्रों से लेकर प्राध्यापक तक कुलपति की कारगुजारियों से त्रस्त हैं।
कुलाधिपति एवं राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके और छत्तीसगढ़ शासन का छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की लगातार हो रही अवमानना के मामलों का संज्ञान नहीं लिया जाना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply