कोरबा,14 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। प्रेस क्लब कोरबा के तत्वाधान में स्वर्गीय केशवलाल मेहता टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज 14 फरवरी को घंटाघर मैदान निहारिका मैं हुआ आरंभ प्रतियोगिता के लीग मैच में कुल 16 टीमें भाग ले रही है जिसमें कलेक्टर-11, पुलिस-11, जिला पंचायत-11, बालको-11, एनटीपीसी-11, सीएमएचओ-11, नगर पालिक निगम-11, अधिवक्ता-11, सीएसईबी (पश्चिम), डीएसपीएम, एसईसीएल कोरबा, गेवरा,दीपका, कुसमुंडा, उद्यानिकी सहित कोरबा प्रेस क्लब की टीमें भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी के अलावा विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे ज्ञात हो कि कोरबा प्रेस क्लब के द्वारा जिले के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. केशवलाल मेहता जी की स्मृति में विगत 17 वर्षों से क्रिकेट प्रतियोगिता का गरिमामय आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता शाम 6 बजे से डॉ. भीमराव अम्बेडकर ओपन ऑडिटोरियम घंटाघर कोरबा में प्रारंभ हुआ ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur