बजट के इन प्रस्तावों पर चर्चा
रायपुर,14 फ रवरी 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र से पहले भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक 20 को सीएम आवास में होगी। कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों की बैठक में मिले प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा।
बैठक में मंजूरी के बाद बजट को प्रकाशन के लिए भेजा जाएगा। चुनावी साल होने की वजह से माना जा रहा है कि इस बार प्रस्तावित बजट एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का हो सकता है।
कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्मचारियों के नियमितिकरण, मानदेय वृद्धि, भत्ता जैसे मुद्दों को चर्चा के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू हो रहा है। 7 से 25 मार्च तक चलने वाले इस बजट सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur