हैदराबाद,@बेंगलुरु में एशिया का सबसे बड़ड़ा एयरो शो शुरू

Share


मोदी ने कहा ये सिर्फ शो नहीं देश की ताकत है
हैदराबाद,13 फ रवरी 2023 (ए)।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक में 14वें एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन किया। यह एयरो शो बेंगलुरू के येलहांका स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर हो रहा है। इस शो में एयरो इंडिया सैन्य विमानों, हेलीकाप्टरों, रक्षा उपकरणों को पेश किया जाएगा।
इस बार एयरो इंडिया 2023 की थीम ‘द रनवे टू बिलियन अपॉर्चुनुटीज’ है।यह एयर शो 5 दिन चलेगा। मोदी ने कहा, ‘पहले यह सिर्फ एयर शो था, लेकिन अब ये ताकत बनकर उभर रहा है। यह भारत की नई ऊंचाई का संकेत है। इससे नई संभावनाएं पैदा होंगी।’ उन्होंने कहा ‘अमृतकाल’ का भारत एक फाइटर पायलट की तरह आगे बढ़ रहा है। कोरोना काल के बाद पहली बार इस शो में दर्शक भी शामिल हो रहे हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply