रायपुर/दंतेवाड़ा @नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को उतारा मौत के घाट

Share


रायपुर/दंतेवाड़ा ,12 फ रवरी 2023(ए)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक बार फिर से नक्सलियों का कारनामा करतूत देखने को मिला है. दंतेवाड़ा के बारसूर थाना क्षेत्र के हितामेटा गांव के पूर्व सरपंच की हत्या कर दी गई है. पूर्व सरपंच रामधर आलमी 50 वर्ष की नक्सलियों ने चाकू मार कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच पारिवारिक कार्य से मुरुमवाडा नारायणपुर जिले के एक गांव में गए हुए थे। ये गांव हांदावाड़ा जलप्रपात के पास है, जहां नक्सलियों ने शनिवार रात को रामधर की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने घटना स्थल पर एक पर्चा भी फेंका है, जिस पर पूर्व सरपंच पर 2017 से पुलिस की सरेंडर पाल्सी में सहयोग करने, गोपनीय सैनिक का काम करने, बोदघाट परियोजना में पैसा खाने का आरोप लगाया गया है। नक्सलियों ने लिखा है तीन बार समझाइश के बाद भी पूर्व सरपंच जनविरोधी कार्य कर रहा था इसलिए इसे सजा दिया जा रहा है। नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने इस हत्या की जवाबदारी ली है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply