कोरबा,12 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। पिछले दिनों लहूलुहान हालत में अपनी कार में बेहोश मिले युवा ठेकेदार के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। रायपुर के अस्पताल में उपचाररत व्यवसाई की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है और उनके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस द्वारा विभिन्न बिंदुओं और अनेक पहलुओं पर पड़ताल कर रही है। बता दें की दिनांक 09 फरवरी को थाना में शाम 18:20 बजे आयुष वर्मा पिता स्व. राकेश वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी इंदिरा विकास कॉम्प्लेक्स टी पी नगर के द्वारा दिये गये शिकायत की जांच उपरांत एफ आई आर दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच में तथ्य सामने आए हैं कि अरुण वर्मा को सख्त भोथले वस्तु से गंभीर चोट पहुंचाई गई है। 8-9 फरवरी की मध्य रात्रि करीब 1ः30 बजे मुस्कान डेंटल क्लिनिक निहारिका के पास सिर में गंभीर चोट पहुंचा कर हत्या करने का प्रयास किया जाना पाए जाने पर सिविल लाइन थाना में आवेदक आयुष वर्मा की ओर से निरीक्षक नितिन उपाध्याय के द्वारा धारा 307 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। अरुण वर्मा पिता स्व. सुरेश वर्मा अपनी गाडी में बेहोश मिले थे एवं उनके सिर एवं हाथ पर गंभीर चोट आई है। अरुण वर्मा के साथ कोई अप्रिय घटना की आशंका व्यक्त करते हुए आयुष वर्मा ने जांच का आग्रह किया है।अरुण वर्मा पर किए गए हमले की घटना से उनके परिजनों सहित शुभचिंतकों में चिंता व्याप्त है द्मद्ग आखिर किसने और क्यों अरुण वर्मा पर हमला किया, यह तो पुलिस की पूरी जांच और आरोपियों के पकड़े जाने पर ही स्पष्ट होगा। दूसरी तरफ इस बात की चर्चा नगर में गर्म है कि किसी परिचित का इस पूरे मामले में हाथ हो सकता है। कहा जा रहा है कि प्रारंभिक पड़ताल के दौरान अरुण वर्मा के कोसाबाड़ी में पानी टंकी के पास स्थित जिस दफ्तर में छानबीन की गई और खून के धबे मिले,उस दफ्तर के बारे में गिने-चुने लोगों और कुछ कर्मचारियों को ही पता था। इससे स्पष्ट है कि अच्छी तरह से जानकारी रखने वाले किसी शख्स के द्वारा या तो इस घटना को अंजाम दिया गया या किसी के माध्यम से अंजाम दिलवाया गया है। इस मामले को पुलिस द्वारा हर पहलू की जांच करने में जुटी हुई है जिससे जल्द से जल्द हमलावर तक पहुंच उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।
Check Also
रायपुर@डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मइया की पूजा
Share रायपुर के महादेव घाट पर पुजारियों ने की महाआरती,बिलासपुर में अरपा घाट पर उमड़ी …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur